नेहरु विज्ञान केंद्र में कला प्रदर्शन ।

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • कला

वर्ली के नेहरु विज्ञान केंद्र में 6 अगस्त से कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । इस कला प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश राज्य के किसानों तक अधिक से अधिक पैसा पहुंचाना है । शालिनी चंद्रा, नीता चंद्रा, प्रियंका जॉन, एश्वर्या जॉन  जैसे चित्रकारों ने जॉइस इंटीग्रीटी ट्रस्ट फाउंडेशन  के साथ मिलकर  इस कला प्रदर्शनी का आयोजन किया । प्रदर्शनी की आयोजिका नीता चंद्रा का कहना है की इस कला प्रदर्शनी मे जितने भी चित्रों की बिक्री होगी , वो सब पैसे नाना पाटेकर और मकरंद के नाम फाउंडेशन को मिलेगी । चंद्रा ने कहा की अगर किसान ही नहीं रहेंगे तो भला हम क्या खाएंगे, इसलिएं किसानों की मदद करना हमारा फर्ज है ।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़