नये साल पर कीर्तन का आयोजन

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • कला

घाटकोपर पूर्व - लक्ष्मीनगर में नए साल के मौके पर स्नेहसदन गृहनिर्माण संस्था में गुरुवार शाम को 8 बजे ‘कीर्तन’ का आयोजन किया गया। महाराष्ट्र राज्य वारकरी प्रबोधन समिति के अध्यक्ष कीर्तनकार ह.भ.प. श्रीगुरू संतदास महाराज ने इस कार्यक्रम में कीर्तन किया। लक्ष्मीनगर गोविंदा पथक के अध्यक्ष राजेश राणे ने इस कीर्तन का आयोजन किया था। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़