नए पोस्टर के साथ ‘द बिग बुल’ की रिलीज डेट का अभिषेक बच्चन ने किया ऐलान

बॉलीवुट एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)ने अपनी आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) दूसरा पोस्टर गुरुवार को रिलीज कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन एक फॉर्मल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। ‘द बिग बुल’ 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इस फिल्म को कुकी गुलाटी (Kookie Gulati) डायरेक्ट कर रहे हैं। ‘द बिग बुल’ फिल्म में अभिषेक के साथ लीड रोल में ईलियाना डीक्रूज (Ileana D'Cruz) और लेखा प्रजापती भी नजर आएंगी। इसको अजय देवगन और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं।

'द बिग बुल' की फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनैंशल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित प्रड्यूस कर रहे हैं। इसका डायरेक्‍शन कुकी गुलाटी कर रहे हैं।

जूनियर बच्‍चन अब पर्दे पर हर्षद मेहता स्‍कैम की याद दिलाएंगे जो 1990 और 2000 के बीच हुआ था और इसने पूरे फाइनेंशियल मार्केट को हिलाकर रख दिया था। हर्षद को फाइनैंशल क्राइम करने के कारण अरेस्‍ट किया गया था। यह क्राइम 1992 के सिक्‍यॉरिटीज स्‍कैम में हुआ था। इसके बाद हर्षद के खिलाफ कई क्रिमिनल चार्ज लगे थे और उसे चार मामलों में दोषी ठहराया था। उसकी 2001 में 27 की उम्र में मौत हो गई थी। उसे 'द बिग बुल' कहा जाता था क्‍योंकि उसने स्‍टॉक मार्केट में बुल रन शुरू किया था।

अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'मनमर्जियां' (Manmarziyaan) में नजर आए थे। इस फिल्म में विकी कौशल और तापसी पन्नू भी लीड रोल में नजर आए थे। अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा पाई थी। निश्चित ही अब अभिषेक को अपनी आगामी फिल्म 'द बिग बुल' से काफी उम्मीदें होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों को कितना लुभाने में सफल होती है और अभिषेक की डूबते फिल्मी करियर को किस तरह से एक नई उड़ान देती है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़