मेसेज देने पर लोग मुझे गालियां देंगे, इनकम टैक्स पर बोले अजय देवगन

अजय देवगन ने एक्शन फिल्मों से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और आगे चलकर सभी जॉनर में हाथ आजमाए और सफल भी रहे। वहीं ‘सिंघम’ और ‘दृश्यम’ जैसी फिल्मों से उन्हें एक अलग स्टारडम हासिल हुआ। आज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रेड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

‘रेड’ फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है। इसमें अजय देवगन एक बेखौफ इनकम टैक्स ऑफिसर का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं। इसके ट्रेलर लॉन्च पर जब अजय से पूछा गया कि ‘रेड’ के माध्यम से आप समाज को क्या मेसेज देना चाहते हैं?

इस पर अजय ने कहा कि हो सकता है कि मेरे मेसेज देने पर लोग मुझे गाली दें। पर हां हमारी फिल्म कहती है कि जब आप कमाते हैं तो टैक्स भरिए। कई बार गलती दोनों तरफ से होती है। इनकम टैक्स ऑफिसर भी कई बार गलत होते हैं और जिसके घर पर रेड पड़ती है वे भी कई बार गलत होते हैं, जो सुधरना चाहिए।

फिल्म का ट्रेलर देखकर तय हो जाता है कि फिल्म इनकम टैक्स के छापे और करप्शन की लड़ाई के इर्द गिर्द घूमेगी। इस फिल्म में अजय का किरदार एक निर्भीक इनकम टैक्स ऑफिसर का है, जो बड़े से बड़े नेताओं के घर पर भी रेड डालने से नहीं डरता।

राज कुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘रेड’ में अजय के अलावा इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़