अक्षय की ‘गोल्ड’ बनी साऊदी अरब में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म ‘गोल्ड’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म साऊदी अरब में रिलीज हो रही है। साऊदी में रिलीज होनी वाली यह बॉलीवुड की पहली फिल्म होगी।

इस खबर की जानकारी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, पहला गोल्ड मेडल जीतने की कहानी को पहली बार सऊदी अरब में रिलीज किया जा रहा है। आप सब को यह बताते हुए काफी खुश हूं कि गोल्ड पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जा रहा है।

रीमा कागती द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'गोल्‍ड' भारत द्वारा 1948 के लंदन ओलिंपिक में शानदार जीत पर आधारित है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह और अमित साध प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म ‘हाउसलफुल 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वे ‘केसरी’ में भी नजर आने वाले हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़