2018 में लगातार दो-दो हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिस के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को ‘मुल्क’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा बनाने जा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो चुकी है। फिल्म का नाम ‘आर्टिकल 15’ होगा, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
आयुष्मान खुराना फर्स्ट लुक में आईपीएस ऑफिसर की वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके पीछे नीली बत्ती लगी पुलिस की जीप दिखाई दे रही है। आंखों पर काला चश्मा, हाथ में सफेद कागज और चेहरे पर एक ईमानदार ऑफिसर का तेज लिए आयुष्मान फर्स्ट लुक में दमदार नजर आ रहे हैं। इस लुक को मजबूत बनाया है उनकी मूंछों के स्टाइल ने। उनकी बांह पर उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो भी लगा है जिससे साफ है कहा जा सकता है कि यह कहानी यूपी की होगी।
इस फिल्म की शूटिंग 1 मार्च से लखनऊ में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अयुष्मान के अलावा ईशा तलवार लीड रोल में नजर आएंगी। उनके अलावा मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।