बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने जबसे अपनी आगामी फिल्म ‘सुपर 30’ की रिलीज डेट का ऐलान किया है। तबसे ऋतिक और उनकी फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। उनके फैंस बसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो कि आज रिलीज हो गया है।
अपने करियर में एक के बाद हिट फिल्म देने के बाद अब ऋतिक शिक्षा पर आधारित आनंद कुमार की बायोपिक 'सुपर 30' लेकर आए हैं। इस फिल्म को 'क्वीन' के डायरेक्टर विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन शूटिंग पूरी ना होने की वजह से रिलीज डेट आगे ले ली गई। अब यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी।