विरोध के चलते सलमान खान को बदलना पड़ा अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम

सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के जिद्दी कलाकारों में होती है, एक बार जो वे ठान लेते हैं फिर मुड़कर नहीं देखते, पर इस बार उन्हें मुड़कर देखना पड़ गया है। 'लवरात्रि' के नाम को लेकर हो रहे विरोध के बाद आज बजरंगी भाईजान ने अपनी फिल्म के नाम को ही बदल दिया है। अब इसका नया नाम 'लवयात्री' रखा गया है।

फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसके नाम को लेकर कई जगह विरोध देखने को मिला था। विरोध कर रहे संगठनों का कथित तौर पर आरोप था कि इसके नाम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं।

अब सलमान खान ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा, ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है, लवयात्री।

फिल्म के नए पोस्टर में भी इसका नया नाम ‘लवयात्री’ ही लिखा हुआ है। हाल ही में बिहार के मुज़फ्फरपुर की एक कोर्ट ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में मिली एक शिकायत के बाद सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़