‘उरी’ के लिए यामी गौतम ने शुरु की मार्शल आर्ट ट्रेनिंग, जवानों पर हुए हमलों पर बेस्ड है फिल्म

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही फिल्म ‘उरी’ में मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्‍म सितंबर 2016 में उरी में हुए हमले पर आधारित है। यामी इसमें विकी कौशल के साथ एक खुफिया अधिकारी का किरदार प्ले करती नजर आएंगी।

मार्शल आर्ट ट्रेनिंग

यामी ‘बत्‍ती गुल मीटर चालू’ में भी एक वकील के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।  आदित्य धार की ‘उरी’ में यामी लीड फिमेल का किरदार निभाने वाली हैं। यह फिल्म  सितंबर 2016 में हुई उरी हमलों पर आधारित है। इस फिल्म में विकी कौशल भी प्रमुख भूमिका में हैं।

करियर

‘विकी डोनर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली यामी ने ‘काबिल’ और ‘सरकार 3’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। अब यामी ने ‘उरी’ के लिए जमकर तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसके लिए वे मार्शल आर्ट्स  का प्रशिक्षण भी ले रही हैं।

ऐसे हुआ था हमला

इस फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हुए हमले पर बेस्ड हैं। यह हमला सुबह साढ़े 5 बजे हुआ था इसंमें 17 भारतीय जवान शहीद हुए थे।  सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकियों को मार गिराया था। हमला उस वक्त हुआ था जब, सुरक्षा का स्तर थोड़ा नीचे होता है, क्योंकि गार्ड बदलने का समय होने वाला होता है। माना जा रहा है कि आतंकवादी तार काट कर हेडक्वॉर्टर में घुसने में कामयाब हुए थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़