फिल्ममेकर करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' के कल से पोस्टर रिलीज हो रहे हैं। कल वरुण धवन, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के फर्स्ट लुक सामने आए थे आज आलिया भट्ट का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
फिल्म के इस लुक पोस्टर में आलिया किसी रानी की तरह ही घूंघट ली हुईं शाही अंदाज में नजर आईं। इसी के साथ आलिया ने नाक में नथनी पहनी थी तो वहीं सिर पर मांग टीका देखा गया। गहनों से लड़ी हुईं आलिया इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
आलिया ने ट्विटर पर फिल्म के अपने इस लुक को शेयर करके लिखा, एक ऐसा किरदार जो मैंने अब तक नहीं निभाया। मेरे अन्य किरदारों से भिन्न। पेश है रूप!
आलिया की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ हिट साबित हुई है। दर्शकों ने आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह नजर आए थे। फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था।