राजामौली की फिल्म RRR में हुई आलिया और अजय की एंट्री

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने छोटे से फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘गली बॉय’ भी सुपरहिट साबित हुई है। एक से बढ़कर एक फिल्ममेकर अब आलिया को लेकर फिल्म बनाना चाहते हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म 'कलंक' का टीजर और 'ब्रह्मास्त्र' का लोगो रिलीज हुआ है। अब साउथ के हिट डायरेक्टर एस एस राजामौली ने भी आलिया को अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ में शामिल कर लिया है।

आलिया के साथ RRR में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण नजर आएंगे। इन तीनों के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन भी खास रोल प्ले करेंगे।

इससे पहले खबरें आ रही थी कि समय के आभाव के चलते आलिया और अजय ने समय आभाव के चलते राजामौली को मना कर दिया है। पर अब इन खबरों को रोक लग गई है।

फिल्म की कहानी भारत के लिजेंडरी स्वतंत्रता सेनानियों की जिंदगी पर बनाई जा रही है फिल्म का निर्माण हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं में किया जाएगा। फिल्म आने वाले साल 2020 में 30 जुलाई को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़