आयुष्मान खुराना की पत्नी को कैंसर,करानी पड़ी ब्रेस्ट सर्जरी

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को कैंसर हो गया है। हालांकि वह कैंसर की बहुत शुरुआत स्टेज पर हैं, इसे स्टेज 0 कैंसर कहा जा सकता है। ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह खबर शेयर की है।

उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लंबी पोस्ट में कैंसर की इस स्टेज और अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अपनी अस्पताल की तस्वीर शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, यह तस्वीर आपको परेशान कर सकती है, मगर यही अभी का सच है। मुझे राइट ब्रेस्ट में DCIS (डक्टल कार्किनोमा इन सिटू) हुआ है। अब मैं एंजेलिना जोली का हाफ इंडियन वर्जन बन गई हूं।

ताहिरा को शुरुआती चरण का स्तन कैंसर है। उन्होंने मैस्टेक्टमी कराई है। मैस्टेक्टमी में स्तन को पूरी तरह हटा दिया जाता है।

ताहिरा और आयुष्मान की शादी 2011 में हुई थी। पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर की थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़