वरुण धवन बनें ‘चाचू नंबर 1', क्यूट भतीजी की शेयर की तस्वीर

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

वरुण धवन की व्यस्त लाइफ में एक खूबसूरत परी ने दस्तhक दी है। वरुण धवन चाचा बन गए हैं और उन्होंाने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। धवन परिवार ने नन्हींu परी का स्वागत एक खास अंदाज में सभी ने मिलकर किया है। 

 वरुण ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पूरे परिवार ने 'नंबर 1' की टी-शर्ट पहन रखी है। डेविड धवन 'दादू नंबर 1' बन गए हैं तो वरुण धवन 'चाचू नंबर 1', वहीं उनके भाई 'पापा नंबर 1', वरुण की भाभी ‘मम्मी नंबर 1’ और वरुण की मम्मी  'दादी नंबर 1' बनी नजर आ रही हैं।

वरुण धवन के भाई रोहित धवन और उनकी पत्नी जानवी धवन को हाल ही में बेटी हुई है। बेबी का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हुए पूरे परिवार ने खुशी जाहिर की है। 

वरुण इन दिनों अपनी फिल्मए 'कलंक' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म  में उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण जल्द ही अनुष्काक शर्मा के साथ फिल्मू 'सुई-धागा' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के कुछ कुछ पोस्टर शेयर भी किए जा चुके हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़