कंगना रनौत ने दिए 42 लाख रुपए

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से चर्चा में हैं। जी नहीं नहीं, इस बार कंगना ने किसी से पंगा नहीं लिया बल्कि जो काम किया है उसे सुन कर आप उनके लिए अच्छा महसूस करेंगे। कंगना ने एक सराहनीय कार्य करते हुए पर्यावरण पर काम करने वाली ईशा फाउंडेशन को 42 लाख रुपए का दान दिया है।

दरअसल कंगना ने हाल ही में एक पर्यावरण से संबंधित इवेंट (environment concern event) का हिस्सा बनीं थीं। इस इवेंट में कंगना रनौत पर्यावरण से संबंधित समस्याओं पर खुल बात की और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को 42 लाख रुपये का दान भी दिया। इस बात का खुलासा कंगना रनौत के फैन क्लब इंस्टाग्राम से किया गया है। 

गौरतलब है कि कावेरी नदी को बचाने के लिए ईशा फाउंडेशन 'कावेरी कॉलिंग’ के नाम से एक अभियान चला रहा है। जिससे कंगना जुड़ीं हुई हैं। इस बात की जानकारी खुद कंगना ने इवेंट में दी। अब कंगना के इस नेक काम को सभी लोग तारीफ कर हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़