अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, विदेशों से छुट्टियां मनाकर भारत लौट रहे लोगों के हाथों पर एयरपोर्ट पर होम क्वारंटीन का ठप्पा लगाया जा रहा है, बावजूद इसके कुछ लोग घर में रहने की बजाए शादियों में जा रहे हैं, देश के दूसरे राज्यों में जा रहे हैं, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा रहे है और पार्टियां कर रहे हैं। अक्षय ने सवाल किया है कि ये किस तरह की सोच है? कैसी मानसिकता है?
अक्षय कुमार ने आगे कहा, भाईसाब, बहन जी कोरोना छुट्टी पर नहीं है, बल्कि वह ओवर टाइम काम कर रहा है। इस रेस में वह काफी आगे चल रहा है, पर अभी तक जीता नहीं है। हम जीत सकते हैं।
आपको बता दें आज बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना से ग्रसित पाई गई हैं। हाल ही में वे लंदन से लौटी हैं।
आपको बता दें अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना की वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। सूर्यवंशी एक कॉप ड्रामा फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार आईटीएस अशिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे।