दिया मिर्जा बनने जा रही हैं मां

 बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा की प्रेगनेंसी की खबर सामने आई है। इसकी खबर की पुष्टि खुद दिया ने एक तस्वीर शेयर करके की है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। 

दिया ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "धरती मां के साथ आज एक होकर बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। जीवन की एक ऐसी शक्ति के साथ जो हर चीज की शुरुआत है। हर कहानियों में...लोरियां, गानें नए पौधे के और नई उम्मीद का खिलना। सभी सपनों में सबसे पवित्र सपना को अपनी कोख में पालना।

आपको बता दें कि वैभव और दिया ने फरवरी के महीने में अपने मुंबई स्थित घरपर वैभव रेखी से शादी की थी। दिया ने अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। दिया ने इससे पहले साहिल संघा से शादी की थी. बात करें वैभव रेखी की तो एक्स-वाइफ सुनैना से उन्हें एक बेटी भी है जिनका नाम समायरा है।

यह भी पढ़ें: अक्षय से लेकर कंगना और दूसरे एक्टर्स की बड़ी फिल्में अप्रैल महीने में हो रही हैं रिलीज

अगली खबर
अन्य न्यूज़