मलाला की बायोपिक ‘गुल मकई’ का टीजर हुआ रिलीज, साहस से भरी कहानी

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

सबसे कम उम्र में नोबल पुरस्कार हासिल करने वाली पाकिस्तान की मलाला युसुफजई आज अपना 21वां जन्मदिवस मना रही हैं। आज ही के दिन मलाला के जीवन पर बनने वाला बायोपिक ‘गुल मकई’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं।

'गुल मकई' के टीजर की शुरुआत एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की आवाज से होती है, वे मलाला की कहानी को नरेट करती हैं। मलाला का निक नेम गुल मकई है और उन्होंने इसी नाम से बीबीसी में अपने लेख लिखे थे। 11 वर्षीय मलाला पाकिस्तान के इलाके स्वात में तालिबान के जुल्मों की दास्तान बिना डरे बीबीसी पर ‘गुल मकई’ के नाम से हर हफ्ते लिखा करती थी। तमाम धमकियों के बाद उनका जज्बा कभी कम नहीं हुआ।

9 अक्टूबर 2012 को तालिबानी दहशतगर्दों ने बस में घुसकर 14 साल की मलाला पर गोली चला दी थी। उनके सिर पर लगी गोली का इलाज पहले पाकिस्तान और फिर लंदन में चला जहां उनकी जान बची।

'गुल मकई' टीजर

अगली खबर
अन्य न्यूज़