नहीं रहे हॉरर फिल्मों के मेकर तुलसी रामसे

हिंदी सिनेमा में रामसे ब्रदर्स के नाम से मशहूर फिल्ममेकर तुलसी रामसे का आज निधन हो गया है। बॉलीवुड में 80 के दशक में बनीं ज्यादातर हॉरर फिल्मों के निर्माता रामसे ब्रदर्स ही रहे थे। तुलसी रामसे ने 80 और 90 के दशक में 'होटल', 'पुराना मंदिर', 'तहखाना', 'वीराना', 'बंद दरवाजा' जैसी कई फिल्में बनाई है। रामसे की मौत की असल वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।

बता दें कि रामसे दरअसल रामसिंघानिया हैं, ये सात भाई हैं और सभी हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। तुलसी रामसे 75 साल के थे और साल 2006 में उन्होंने फिल्म 'आत्मा' को प्रोड्यूस किया था, इसके बाद उनकी कोई फिल्म या शो सामने नहीं आई। 1993 में उन्होंने मशहूर हॉरर टीवी शो 'जी हॉरर शो' को भी डायरेक्ट किया था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़