‘एक दो तीन’ रीमेक विवाद पर सामने आए 'बागी 2' के डायरेक्टर अहमद खान

  • मुंबई लाइव टीम & शिव कटैहा
  • बॉलीवुड

तेजाब फिल्म का लोकप्रिय गाना 'एक दो तीन' का रीमेक जैसे ही सामने आया है, जैकलिन फर्नांडीज समेत फिल्म की पूरी टीम आलोचनाओं का शिकार हो रही है। इस पर फिल्म के डायरेक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है जिस दिन इस गाने के रीमेक बनाने का निर्णय टीम ने लिया था, हमारी टीम उसी वक्त से आलोचनाओं को झेलने के लिए तैयार थी।

'एक दो तीन' मूल गीत माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था और नए वर्जन में जैकलिन फर्नांडिस ने ठुमके लगाए हैं। पर दर्शकों के सामने उनके ठुमके फीके नजर आ रहे हैं। इसीलिए गाना के रिलीज होने के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर जैकलिन को ट्रोल करने लगे हैं।

ऐसी खबरें थी कि इस गाना को खुद अहमद खान ने कोरियोग्र किया है। पर अहमद ने इससे इंकार किया है। उनका कहना है पहली बात, मैंने गीत को कोरियोग्राफ नहीं किया। यह गणेश आचार्य ने बनाया है। मैं उनके काम में हस्तक्षेप नहीं करता।

उन्होंने आगे कहा है, किसी भी गाना के रीमेक बनाने का मतलब उस गाने को फिर याद करना और नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है। कानूनी तौर तरीके से गाने के अधिकार खरीदकर हमने इस गाना को बनाया है। 

‘बागी 2' 30 मार्च को रिलीज होगी, फिल्म में जबरदस्त एक्शन है। टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में दिशा पटानी मनोज वाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़