Jhund Teaser: अमिताभ बच्चन को ‘झुंड’ से है ऐतराज!

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आगामी फिल्म ‘झुंड’ का कल फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस पोस्टर के आते ही उनके फैंस इस फिल्म के की रिलीज डेट, टीजर और ट्रेलर का बेसब्री के साथ इंतजदार करने लग गए हैं। फिल्ममेकर ने आज एक नहीं बल्कि बिग बी के फैंस को डबल सरप्राइज दिया है। फिल्म के टीजर के साथ रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट कर दिया है।

‘झुंड’ (Jhund) के टीजर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की भारी भरकम आवाज के साथ होती है। वे कहते हैं, झुंड नहीं कहिए सर, टीम कहिए, टीम। इसके बाद कुछ लड़कों का एक झुंड नजर आता है, किसी के हाथ में, ईंट है तो किसी के हाथ में बैट। इनकी शेर जैसी चाल को फिल्म का टाइटल ट्रैक और बेहतरीन बनाता है।

‘झुंड’ को ‘सैराट’ फिल्म के डायरेक्टर नागराज मंजुले डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होगी।

कल रिलीज हुए 'झुंड' फिल्म के पोस्टर में अमिताभ बच्चन एक स्लम एरिया में खड़े नजर आ रहे थे। पोस्टर में अमिताभ बच्चन का चेहरा नहीं दिखाया गया है, उन्होंने हुडी पहन रखी है और उनके सामने फुटबॉल पड़ी नजर आ रही है। साथ ही टीजर में भी उनका लुक अभी रिवील नहीं किया गया है।

अमिताभ बच्चन इस फिल्म में स्लम सॉकर (Slum Soccer) एनजीओ चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विकास बरसे का किरदार निभाएंगे। विकास इस एनजीओ के माध्यम स्लम में रहने वाले लोगों के उत्थान के लिए कार्य करते थे।

अमिताभ बच्चन 'झुंड' के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की भी अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म का भी दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़