केआरके खिलाफ एफआईआर, LGBTQ से जुड़ा है मामला

खुद को बॉलीवुड क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। केआरके पर आरोप है कि उन्होने LGBTQ  कम्युनिटी के खिलाफ अश्लील और अभद्र कॉमेंट किए हैं।

केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो के जरिए LGBTQ कम्युनिटी को लेकर अपमानजनक बातें कहीं थीं। यह विडियो उन्होंने 7 सितंबर यानी सेक्शन 377 पर सुप्रीम कोर्ट के वर्डिक्ट के ठीक एक दिन बाद अपलोड किया था।

गुजरात वडोदरा के रहने वाले एक विद्यार्थी उज्जवल कृषणम ने 2 अक्टूबर को लोकल पुलिस से शिकातय की थी। शिकायत में उन्होंने लिखा, कमाल राशिद खान, जो खद को बॉलीवुड क्रिटिक कहते हैं, उन्हें एक हालिया विडियो में खास कम्युनिटी के खिलाफ घृणित बातें करते देखा जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी उन्होंने इस तरह का स्पीच दिया है जिसे अभद्र और अपमानजनक कहा जा सकता है।

जिसके बाद गुजरात पुलिस ने उज्जवल को मुंबई पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा, शुक्रवार को बांद्रा पुलिस ने केआरके के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वे केआरके के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे।    

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़