नहीं रहे 'खूबसूरत' फिल्म के एक्टर रंजीत चौधरी

'खूबसूरत' 'खट्टा मीठा', और 'कांटे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर रणजीत चौधरी का निधन हो गया है। वे 64 साल के थे। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली है। इस बात की जानकारी रणजीत की बहन रैल पद्मसी ने दी है।

उन्होंने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, उन लोगों के लिए, जो रणजीत चौधरी को जानते हैं, उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। 5 मई को उनकी प्रार्थना सभा होगी और उनसे जुड़ी चीजों को याद किया जाएगा। रणजीत थिएटर पर्सनैलिटी पर्ल पद्मसी के बेटे थे और रैल उनकी सौतेली बहन हैं।

आपको बता दें कि रंजीत, मुंबई थिएटर के हेवीवेट पर्ल पदमसी के बेटे थे। खबरों के मुताबिक रंजीत, साल 1980 में यूएस शिफ्ट हो गए थे। वह वहां, एक्टर और राइटर थे। रंजीत को ऋतिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘खूबसूरत’ में जगन गुप्ता के किरदार से जाना जाता था। रेखा संग रंजीत का गाना ‘सारे नियम तोड़ दो’ आज भी याद किया जाता है। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़