एक बार फिर परवान चढ़ेगा ‘लैला-मजनू’ का प्यार, ट्रेलर रिलीज

इम्तियाज अली ‘जब वी मेट’, ‘तमाशा’ और ‘रॉकस्टार’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब वे एक बार फिर इतिहास दोहराने के लिए तैयार हैं। इम्तियाज अमर प्रेम कहानी ‘लैला-मजनू’ को एक बार फिर पर्दे पर उभारने के लिए तैयार हैं।

साजिद अली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘लैला-मजनू’ का मंगलवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की पकड़ तो वही पर नए अंदाज में परोसने की कोशिश जरूर की गई है। इस फिल्म को जहां इम्तियाज अली और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं इस फिल्म से अविनाश तिवारी और तृप्ती डिमरी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अविनाश ने फिल्म में मजनू और तृप्ती ने लैला का किरदार निभाया है।

‘लैला-मजनू’ की सच्चाई

‘लैला-मजनू’ की प्रेम कहानी दुनिया में मशहूर है।  लैला और मजनूं पाकिस्तान से ताल्‍लुक रखते थे। सिंध प्रांत के अरबपति शाह अमारी के बेटे कैस उर्फ मजनूं को उसी प्रांत की गरीब लड़की लैला से प्रेम हो गया था। लैला के भाइयों को ये प्रेम रास नहीं आया और उन्‍होंने निर्ममता से मजनूं की हत्या कर दी। लैला को जब इस बात का पता चला तो वह मजनूं के शव के पास पहुंची और वहीं उसने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी थी।

पहले भी बन चुकी है फिल्म

लैला और मजनू की प्रेम कहानी पर 1976 में भी एक फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म में ऋषि कपूर ने मजनू का तो वहीं लैला का किरदार रंजीता कौर ने निभाया था।

'लैला-मजनू' ट्रेलर

अगली खबर
अन्य न्यूज़