'अंग्रेजी मीडियम' का हिस्सा बनने के लिए राधिका मदन ने किया कुछ ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

'पटाखा' और 'मर्द को दर्द' नहीं होता जैसी फिल्मों में धमाका मचाने के बाद जल्द ही राधिका मदन (Radhika Madan ) एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) में नजर आने वाली है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। किसी सुपरहिट फिल्म की फ्रेंचायजी का हिस्सा बनना इतना आसान नहीं होता और खासकर जहां पर उम्र भी निर्धारित हो। तो आखिर कार राधिका मदन को यह फिल्म कैसे मिलीय़ उन्हें इसके लिए क्या करना पड़ा? इसके बारे में खुद राधिका ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है। 

 राधिका मदन ने कहा, मैंने जस्ट 'पटाखा' फिल्म पूरी की थी, मुझे पता चला कि 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए किसी नई लड़की की तलाश है। मैंने इस फिल्म के लिए काफी मिन्नतें की, मैं इसके लिए गिड़गिड़ाई। मैं नहीं जानती! पर कभी-कभी  आप बहुत लकी फील करते हो, जब आपको पता चलता है कि आपके डायरेक्टर और फिल्ममेकर आप पर उतना भी बिलीव करते हैं, जितना आप खुद में करते हैं। क्योंकि तब तक मर्द (मर्द को दर्द नहीं होता) भी नहीं आई थी। अगर कोई नॉर्मल इंसान 'पटाखा' देखता और जोकि इतना हैवियर इंसान है, वो बोल रही है कि उसे 17 साल की लड़की का किरदार चाहिए। उन्होंने मुझे समझा, मेरे ऊपर भरोसा किया, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। 

राधिका ने इरफान खान की तबियत को लेकर कहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान ने ऐसा कुछ शो ही नहीं किया कि उनकी तबियत खराब है। डायरेक्टर होमी अदजानिया से लेकर दीनू (प्रोड्यूसर-दिनेश विजन) और फिल्म की पूरी टीम ने उनके लिए जो रिस्पेक्ट दिखाई, वह देखने लायक था। वह रिश्ता देखकर आप बोलोगे कि इससे खूबसूरत चीज कोई हो ही नहीं सकती। उसमें ये कहीं भी नहीं था कि मैंने तुम्हें एक्टर के तौर पर हायर किया है, बस परफॉर्म करो। यह सब बियॉन्ड स्क्रिप्ट, बियॉन्ड कॉन्ट्रेक्ट था।

राधिका ने आगे कहा, होमी को पता रहता था कि उन्हें कब पैक अप करना है और इरफान सर को पता रहा था कि उन्हें कब पुश करना है। वो आंखो में देखकर पढ़ लेते थे कि इरफान की एनर्जी कम हो रही है तो पैक अप कर लेते हैं, या वे कैमरे का एंगल ऐसा लगाते थे ताकि उन्हें एक सीन एक ही बार करना पड़े। सब एक दूसरे का सपोर्ट कर रहे थे। इरफान सर हम सब की प्रमुखता थे। मैंने ये कभी नहीं किया कि पहले मेरा सीन लो। इस तरह से आप एक परिवार बन जाते हो। वहीं सबसे महत्वपूर्ण होता है, और वह मुझे इस फिल्म के दौरान बड़ी खूबसूरती के साथ देखने को मिला।  

होमी अदजानिया द्वारा डायरेक्टेड 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान और राधिका के अलावा करीना कपूर खान और दीपक डोबरियाल भी प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़