राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी

मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अपने चुटकुलों के लिए जग जाहिर है। हर किसी को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि वे ही घबरा गए हैं। राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। 

खबरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को व्हाट्सएप पर कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद उन्होंने कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। राजू का कहना है कि पाकिस्तान से उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर और कंगना रनौत में एक बार फिर भिड़ंत

जिस नंबर से राजू श्रीवास्तव और उनके सहयोगियों को जान से मारने की धमकी दी गई है वह पाकिस्तान के कराची शहर का बताया जा रहा है। राजू श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके बच्चों को मारने की धमकी दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी जैसा होगा। इस फोन कॉल के आने के बाद राजू श्रीवास्तव तनाव में हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले की गंभीरता से जांच कराने की भी मांग की है।

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी शो करने के अलावा बॉम्बे टू गोआ और आमदानी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है। 

यह भी पढ़ें: 230 करोड़ में बिके सलमान खान की फिल्म 'राधे' के राइट्स

अगली खबर
अन्य न्यूज़