फिल्म आरआरआर के एक्टर राम चरण ने किया अपना इंस्टाग्राम डेब्यू

राम चरण साउथ सिनेमा के पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैंl पिछले एक दशक से वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने हुए हैं, उन्होंने अब तक 12 फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमे उन्होंने विभिन्न शैलियों की फिल्मों में काम कर खुदको एक अच्छे अभिनेता के रूप में साबित किया है। उन्होंने एस एस राजामौली द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘मगधीरा’ और कई फिल्मे जैसे ‘ऑरेंज’, ‘ध्रुवा’, ‘रंगस्थलम’ जैसr फिल्मो में भी अपने अभिनय से सबका दिल जीता हैl

राम चरण लगातार नवंबर 2018 से एस एस राजामौली के आगामी फिल्म ‘आरआरआर’ की शूटिंग में व्यस्थ हैं। राम चरण सोशल मीडिया से ज्यादातर दूर ही रहते हैं, वह अब तक अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अपने बारे में जानकारी शेयर करते थेl

हालही में उन्होंने अपना इंस्टाग्राम डेब्यू किया है @alwaysramcharan यह उनका अकाउंट हैंडल है, जिसपर अभिनेता के फोल्लोवेर्स काफी तेजी से बढ़ रहे हैंl

सूत्रों के अनुसार अभिनेता अपने इंस्टाग्राम पर केवल अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए ही नहीं बल्कि अपने फैंस को अपने निजी जीवन से भी रूबरू करवाएंगेl

‘आरआरआर’ एक पीरियड एक्शन फिल्म है, जो तेलुगु और तमिल में एक साथ बनाई गई है और हिंदी और मलयालम में भी डब की जा रही है। एसएस राजामौली द्वारा लिखित, आरआरआर 30 जुलाई, 2020 में रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़