काला हिरण शिकार मामले में फसे सितारों की गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में आखिरी सुनवाई है। पर उनका फ्रस्ट्रेशन अभी से ही निकलना शुरु हो गया है। बुधवार को मूबई से जोधपुर रवाना हुए सैफ अली खान ने अपना गुस्सा अपने ड्राइवर पर निकाला है।
दरअसल सैफ का ड्राइवर कार को आगे की तरफ लेकर जा रहा था, और गाड़ी का शीशा खुला हुआ था। इतने में क्या था सैफ अली खान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा, भाईसाब शीशा ऊपर करो और रिवर्स करो नहीं तो पड़ेगी एक। सैफ की फटकार सुनते ही ड्राइवर ने लगेहाथ शीशा ऊपर कर लिया। सैफ का इस तरह का बर्ताव दिखाता है कि इस केस को लेकर वे कितने डरे हुए हैं।
सलमान खान समेत सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जोधपुर पहुंच चुकी हैं। वहीं तबू के साथ छेड़छाड़ की खबर भी सामने आ रही है।