‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘बाजार’ के बाद सैफ अली खान ‘लाल कप्तान’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सैफ एक नागा साधू के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें सैफ बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। सैफ का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इरोज नाउ ने ट्विटर पर फिल्म 'लाल कप्तान' का पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में सैफ अली खान लंबी चोटी बांधे, चेहरे पर भगूत और माथे पर एक लंबा लाल टीका लगाए नजर आ रहे हैं। उनका यह अंदाज बेहद ही निराला लग रहा है।
इरोज नाउ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा 'राख से जन्मा...राख हो जाने को।' अपने कैप्शन से इरोज नाउ नागा साधुओं और फिल्म में सैफ अली खान के किरदार के बारे में बताने की कोशिश कर रहे है।
सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर यलो प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है, जो पूरी तरह बदला, धोखा और ड्रामे पर आधारित है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी।
इसके अलावा सैफ जल्द ही नेटफ्लिक्स की ओरिजनल वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। ‘सेक्रेड गेम्स’ से सैफ ने काफी तारीफें बटोरी थीं।