कोरोना कहर के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान

एक बार फिर पूरे देश में कोरोना का कहर सर चढ़कर बोल रहा है। महाराष्ट्र सरकार को कोरोना के चलते कई सख्त कदम उठाने पड़े हैं, जिसके चलते जहां एक तरफ लोगों का पलायन शुरु हो गया है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को खाने पीने की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सलमान खान सामने आए हैं। वे फ्रंटलाइन वर्कर्स और गरीबों की खाना उपलब्ध करा रहे हैं।

इस बात की पुष्टि युवा सेना के नेता राहुल कनल ने की है। राहुल भी सलमान खान के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया है कि सलमान खान ने मुंबई पुलिस, बीएमसी और हेल्थ वर्कर्स को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।

राहुल कनल का कहना है, सलमान सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए फिक्रमंद हैं कि कैसे उन्हें जरूरत की चीजें मिलती होंगी क्योंकि ज्यादा दुकानें बंद हैं और ग्रोसरी स्टोर्स भी चार घंटे के लिए ही खुल रहे हैं। हमारी बातचीत के 24 घंटे के भीतर हमारे ट्रक सड़क पर थे।

सलमान खान की आगामी फिल्म राधे का आज ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। प्रभुदेवा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़