सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर हिट सीरीज ‘दबंग’ को 8 साल पूरे हो गए हैं। साल 2010 में ‘दबंग’ रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद साल 2012 में ‘दबंग 2’ रिलीज हुई, इस फिल्म ने भी दर्शकों के बीच खासी जगह बनाई। दोनों फिल्मों की सफलता के बाद से ‘दबंग 3’ के बनने की भी खबर थी, पर ऑफिशियल तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया था। अब सलमान खान ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।
ट्विटर पर सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा, महेश मांजरेकर और म्यूजिक डायरेक्टर्स साजिद-वाजिद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, कल इत्तेफाक से रज्जो और चुलबुल की महेश, साजिद-वाजिद से मुलाकात हुई। दबंग के 8 साल पूरे, अगले साल ‘दबंग 3’ में मिलते हैं।
‘दबंग’ और ‘दबंग 2’ को सलमान खान के भाई अरबाज खान ने प्रोड्यूस किया था। पर अब किस्सा अलग है। खबरों की माने तो अब अरबाज ‘दबंग 3’ को प्रोड्यूस नहीं करना चाहते हैं। खान ब्रदर्स इसके लिए प्रोड्यूसर की तलाश में हैं। शायद प्रोड्यूसर मिलते ही फिल्म की शूटिंग भी शुरु हो जाएगी।