सिंगर आतिफ असलम पर फूटा लता मंगेशकर का गुस्सा

जैकी भगनानी और कृतिका कामरा स्टारर फिल्म ‘मित्रों’ का हाल ही में एक गाना ‘चलते चलते’ रिलीज हुआ है, इसे आतिफ असलम ने गाया है। यह गाना 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘पाकीजा’ के हिट गाना का रीमिक्स है, जिसको लेकर अब तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। किसी को यह रीमिक्स पसंद आ रहा है तो कोई इसे सिरे से नकार रहा है।

इस गाने के संबंध में जब महान गायिका लता मंगेशकर से प्रतिक्रिया ली गई तो वे काफी नाराज हो उठीं, उन्होंने कहा, मैं इस गाने को सुनना तक नहीं चाहती हूं। यह रीमिक्स का जो ट्रेंड चला है, वह मुझे दुखी करता है। किसी का भी गाना उठा लिया जाता है। इसमें क्रिएटिविटी कहां है? क्लासिकल गाने में हेर फेर कर देना ठीक नहीं है। मैंने तो ये भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिए जाते हैं।

लता दी ने आगे कहा, किसकी सहमति से ये सब करते हैं? किसी कवि और लेखक की ये अपनी रचना होती है। किसी को ये हक नहीं है कि उन महान कवियों और कंपोजर की कविताओं, धुनों को अपना बना लें।

‘चलते चलते’ गाना का ओरिजनल ट्रैक अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही मीना कुमारी पर फिल्माया गया था। इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़