रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘हिचकी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का प्रमोशन भी जोरशोर से चल रहा है। रानी मुखर्जी एक एक करके बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस से उनकी लाइफ की सबसे बड़ी हिचकी के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं। यश राज फिल्म्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर पहले ही शाहरुख खान और कैटरीना कैफ का हिचकी वीडियो अपलोड किया है। आज अनिल कपूर का हिचकी वीडियो सामने आया है।
अनिल कपूर ने कहा फिल्मी करियर के शुरुआत में मैं अपनी आंखों को लेकर बहुत संजीदा रहता था। दरअसल मेरी आंखें बहुत छोटी हैं। जिसकी वजह से मैं खुलकर हंस नहीं पाता था, मुझे ऐसा लगता था कि हंसने से मेरी आंखे बंद हो जाएंगी। इससे निकलने के लिए मैंने कोशिश की, मैंने अपनी हंसी के लिए काम किया। मैंने सीखा कि खुद को कैसे प्रेजेंट करना है।
अनिल ने आगे कहा, मुझे याद है कि मैं एक एड फिल्म की शूटिंग कर रहा था, डायरेक्टर बोलता था कि अनिल स्माइल करो। तो मैं ऐसे (हलकी स्माइल) स्माइल करता था, मैं आखों को लेकर संजीदा था कि मैं हंसूगा तो मेरी आंखें बंद हो जाएंगी। इस हिचकी से मैंने खुद को बाहर निकाला।
वहीं रानी मुखर्जी स्टारर और सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘हिचकी’ 23 मार्च को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रानी ने एक ऐसी लड़की का कैरेक्टर प्ले किया है, जिसे बोलते वक्त हिचकी आती है।