इस समय महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच आपसी खींचातान चल रही है। जिस तरह से इनके बीच गतिरोध चल रहा है उसे लेकर सोशल मीडिया भी मौज ले रहा है।
सोशल मीडिया के ट्विटर पर एक यूजर ने कहा कि जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए, इसके बाद इस ट्वीट पर जब अनिल कपूर ने जवाब दिया तो तब यह पोस्ट वायरल हो गयी और लोगो ने मौज लेना शुरू कर दिया।
ट्विटर पर यूज़र ने लिखा कि, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक Anil Kapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ??
इसके बाद इस ट्वीट पर जवाब देते हुए अभिनेता अनिल कपूर ने लिखा कि, मैं नायक ही ठीक हूं।' इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाए एक स्माइली वाली इमोजी भी शेयर की है।
आप भी देखें वह ट्वीट: