जब सलमान खान और संजय दत्त जैसे सितारे पहुंचे सलाखों के पीछे

कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती, पर यह भी कहना गलत नहीं होगा कि किस्मत पलटते भी देर नहीं लगती। वैसे तो  बॉलीवुड (Bollywood) में रातों रात स्टार बनते हैं। पर खुद को संभाला नहीं तो बिगड़ने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता।  बॉलीवुड के कुछ ऐसे नाम जिनका कभी अंडरर्ल्ड से नाता रहा तो, तो किसी पर हत्या और रेप का आरोप लगा और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी। आइए हम ऐसे ही 5 बड़े बॉलीवुड के एक्टर्स के बारे में आपको बताते हैं जिनका जेल ने पीछा नहीं छोड़ा।

संजय दत्त

नायक नहीं, खलनायक हूं मैं...जुल्मी बड़ा दुखदायक हूं मैं...संजय दत्त (Sanjay Dutt) को कहां पता था कि उनकी खलनायक फिल्म का यह गाना उनके जीवन में सही साबित हो जाएगा।

दरअसल बॉलीवुड के बड़े स्टार संजय दत्त के जीवन में उस समय भूचाल आ गया था, जब 1993 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के तार संजय दत्त के साथ जोड़े जाने लगे थे। संजय दत्त के घर से एके-56 बरामद हुई थी। उन्हें 16 महीने जेल में काटने पड़े। इस दौरान वे बीच बीच में जमानत पर बाहर भी आए। पर यह मामला अभी खतम नहीं हुआ था पर मार्च 2013 में कोर्ट ने उन्हें फिर 36 महीने की सजा सुनाई। संजू बाबा फरवरी 2016 में सजा पूरी करके जेल से बाहर आ गए हैं। संजू बाबा की जहां हाल ही में सड़क 2 फिल्म रिलीज होने वाली है, वहीं वे इस समय लंग कैंसर का इलाज कर रहवा रहे हैं। निश्चित ही यह समय उनके और उनके परिवार के लिए संघर्षपूर्ण है।

सलमान खान

तारीख पर तारीख...आपने सनी देओल का यह डायलॉग तो यूट्यूब पर खूब सुना होगा, पर वह तो रील लाइफ थी, लेकिन यह डॉयलोग बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की लाइफ में भी हिट रहा। सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1989 मैं मैंने प्यार किया फिल्म से की थी। उनका फिल्मी करियर सिर चढ़कर बोल रहा था, तभी 1998 में एक घटना ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया। 1998 में सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने चिंकारा का शिकार किया। इसके चलते 8 दिन जेल में बिताना पड़ा था।

उसके बाद 2002 में सलमान खान पर आरोप लगा कि उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों पर नशे की हालत में लैंड क्रूजर कार चढ़ा दी, इस घटना में 1 की मौत और 4 लोग जख्मी हुए थे। यह मामला काफी लंबा खिचा हालांकि पर्याप्त सबूतों के आभाव में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया।

यह भी पढ़ें: उल्लेखनीय बॉलीवुड हस्तियां जिन्होंने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा

मोनिका बेदी

मोनिका बेदी (Monica Bedi) एक ऐसा नाम है जो फिल्मों में काम करने से ज्यादा कुख्यात अपराधी अबु सलेम की गर्लफ्रेंड होने और जेल जाने से मशहूर हुआ। मोनिका बेदी को साल 2005 में फर्जी पासपोर्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मोनिका को मध्य प्रदेश स्थित भोपाल की जहांगीर जेल में रखा गया था। अबू सलेम के साथ नाम जुड़ने से यहां पर सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए थे। मोनिका का जेल की बाथरूम में अश्लील एमएमएस भी बनाया गया था। इस जुर्म में जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंर को जेल हुई। भोपाल की सेशन कोर्ट ने मोनिका के खिलाफ पर्याप्त सबूत न होने के कारण संदेह का लाभ देते हुए उन्हें 2010 में बरी कर दिया था।

मोनिका बेदी की सुंदरता की मिसाल दी जाती है। उन्होने सुरक्षा, जानम समझा करो, जोड़ी नंबर 1, प्यार इश्क और मोहब्बत जैसी अन्य फिल्मों में काम किया है।

सूरज पंचोली

एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में एक्टर सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को 10 जून 2013 में जेल हुई थी। उन्हें मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में 3 सप्ताह तक सजा काटनी पड़ी थी। सूरज पर आरोप थे कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया। सूरज की जमानत को अदालात ने यह कहते हुए मंजूर कर दिया था कि जिया द्वारा लिखे गए और उसके घर से बरामद हुए पत्र को सुसाइड नोट नहीं माना जा सकता, क्योंकि यह किसी को संबोधित करके नहीं लिखा गया था और उस पर कोई तारीख भी नहीं थी।

इसके बाद सूरज पंचोली की 2015 में एक फिल्म बतौर हीरो रिलीज हुई, जिसके प्रोड्यूसर बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान थे। यह फिल्म एवरेज रही थी।

शाइनी अहूजा

एक्टर शाइनी अहूजा पर 2009 में उनके घर काम करने वाली नौकरानी ने रेप का आरोप लगाया था। नौकरानी का आरोप था कि, जब शाइनी की पत्नी शहर में नहीं थी तो उसके साथ रेप किया गया था। हालांकि शाइनी इससे लगातार मुकरते रहे पर डीएनए टेस्ट में साफ हुआ था कि नौकरानी का रेप हुआ है। जिसके बाद शाइनी लगभग 3 महीने तक जेल में रहे, उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा किया गया। 2011 में ट्रायल कोर्ट ने उन्हें साड़े सात साल की सजा सुनाई थी। इसी मामले में मार्च 2011 में उन्हें सात साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Ganpati 2020: इस साल इन सेलेब्स ने घर पर दिया बप्पा को आकार

अगली खबर
अन्य न्यूज़