अमिताभ का छलका दुख, बोले - बड़े कलाकार को देखकर जनता पहले जैसा शोर नहीं मचाती

अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग जबर्दस्त है, उनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस घंटो उनके घर के सामने खड़े रहते हैं। बावजूद इसके बिग बी को एक शिकायत है। उनका मानना है कि अब पहले जैसा वक्त नहीं रहा। एक बड़े कलाकार को देखकर जनता पहले जैसा शोर नहीं मचाती है।

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ एक्टर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, एक बड़े कलाकार को देख कर जनता पहले जैसा शोर नहीं मचाती, अब शांत रहती है... क्यों? क्योंकि उनका ध्यान अपने अपने मोबाइल पर रहता है, सेल्फी लेने के चक्कर में, सही या गलत?

अमिताभ की इस पोस्ट को देखकर साफ होता है, कि उनका इशारा सेल्फी के दीवानों की तरफ था। क्योंकि आज के वक्त में कोई बड़े कलाकार का ऑटोग्राफ लेने के लिए या फिर शोर शराबे के लिए आगे नहीं बढ़ता, बल्कि हाथ आगे खीचकर सेल्फी लेने के लिए दौड़ता है।

यह भी पढ़ें: ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में खुदाबख्श बने अमिताभ बच्चन का पहला लुक आया सामने

अमिताभ बच्चन का 18 सितंबर को उनकी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के लिए पहला लुक सामने आया है। इस फिल्म में वे एक योद्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे। उनके किरदार का नाम खुदाबक्श है। इस फिल्म में अमिताभ के अलावा आमिर खान फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ भी प्रमुख भूमिका में है। गणेश आचार्य द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़