करण जौहर के घर पर काम करने वाले 2 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

 बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर के घर में काम करने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus) पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद करण जौहर ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है।

 करण जौहर ने इस बात की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज में कहा है कि मेरे यहां काम करने वाले 2 मेंबर को कोविड-19 के लक्षण दिखाई दिए थे जिसके बाद से उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। साथ ही इस बात की जानकारी तुरंत बीएमसी को दी गई।

साथ करण जौहर ने बताया है कि वह और उनका परिवार साथ ही अन्य कर्मचारी पूरी तरह से सेफ़ है लेकिन 14 दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।

हाल ही में इसी तरह की घटना जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के घर में आई थी। उनके भी घर में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को कोरोना पाया गया जिसकी जानकारी बोनी कपूर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी थी। साथ ही उनका परिवार सेफ है और वे इस समय वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़