योगी आदित्यनाथ ट्विटर पर हुए ट्रेंड, वजह है 'तानाजी'

हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को दर्शकों का अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर बेस्ड है। इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 75 करोड़ का कारोबार कर लिया है। साथ ही अजय देवगन के फैंस के लिए आज खास खुशी का दिन है। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को पूरे राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। 

'तानाजी के' टैक्स फ्री होने  की जानकारी अजय देवगन ने ट्विटर पर दी और योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा। इसके बाद अजय देवगन के फैंस ट्विटर पर एक्टिव हो गए और देखते ही देखते ट्विटर पर #ThankYouYOGIji ट्रेंड करने लगा। 

अजय देवगन के फैंस अलग अलग ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कह रहे हैं। 

ओम राउत द्वारा डायरेक्टेड 'तानाजी' में अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान, काजोल और शरद केलकर प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ को पार कर जाएगी।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़