आर्यन बनना चाहते हैं डायरेक्टर, पिता शाहरुख ने किया खुलासा

अटकलें लगती रही हैं कि पिता शाहरुख खान की तरह आर्यन खान भी शायद एक्टर बनें। परंतु शाहरुख ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बेटा फिल्म बनाना चाहता है।

शाहरुख खान फिल्मों के अलावा अपने बच्चों के लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इधर शाहरुख खान की बेटी सुहाना के एक्ट्रेस बनने की चर्चे हैं, वहीं उनके बेटे आर्यन का इरादा कैमरे के पीछे बड़ी भूमिका निभाने का है। आर्यन फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं। यह राज शाहरुख ने खोला है।

शाहरुख ने खुलासा करते हुए कहा कि उसका (आर्यन) इरादा डायरेक्टर बनने का है। आर्यन अमेरिका में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रहा है। वहीं अपने सबसे छोटे बेटे अबराम के बारे में शाहरुख ने हंसते हुए कहा कि वह इतना गुड लुकिंग है कि मुझे लगता हैए रॉकस्टार बन सकता है।

शाहरुख ने आगे कहा, आर्यन हैंडसम है, उसकी बॉडी अच्छी है परंतु मुझे लगता है कि एक्टिंग में लुक्स बहुत मायने नहीं रखता क्योंकि अगर ऐसा होता तो मैं कभी एक्टर नहीं बन बता। उन्होंने बताता कि बच्चों की परवरिश उन्होंने ऐसी नहीं की कि उन्हें एक्टर ही बनाना है। उन्होंने कहा कि यह सुहाना की निजी पसंद है कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। हालांकि उन्हें एक्टिंग के बारे में अभी बहुत कुछ सीखना है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़