31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक!

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है की 29 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक यानी की लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। एक बैंक अधिकारी का कहना है की बैंक लगातार पांच दिन बंद नहीं रहेगे बल्की एक दो दिन खुले भी रहेंगे

 यूटीएस मोबाइल ऐप अब आईफोन पर

क्या कहता है वायरल मैसेज

वायरल मैसेज में कहा जा रहा है की 29मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक यानी की लगातार पांच दिन तक बैेक बंद रहेंगे। 29 मार्च को महावीर जयंती, 30 मार्च को गुड फ्रायडे,31 मार्च को क्लोजिंग डे, 1 अप्रैल को रविवार और 2 अप्रैल को इयर क्लोजिंग होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

मार्च में 4 दिनों के लिए लगातार बंद रहेंगे बैंक!

क्या है सच्चाई

भारतीय बैंक कर्मचारी संघटना के उपाध्यक्ष विश्वास उटगी का कहना है की ये मैसेज फेक है। बैंक गुरुवार को महावीर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्राईडे के लिए बंद रहेंगे। तो वही 31 मार्च यानी की पांचवे शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। जिसके बाद 1 और 2 अप्रैल को बैंक बंद रहेगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़