चार दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद

  • मुंबई लाइव टीम & नितेश दूबे
  • व्यापार

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में चार दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसके कारण एक फिर से शहर में कैश की किल्लत होने की आशंका है। 28 अप्रैल को चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे वहीं इसके अगले ही दिन रविवार है, इस दिन बैंक हॉलिडे होने के चलते बैंक में लेनदेन नहीं होगा। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है, जो एक शासकीय अवकाश है, इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे और इसके बाद 1 मई को महाराष्ट्र दिवस यानी की मजदूर दिवस को भी बैंक बंद रहेंगे।

यह भी पढ़े- बीएमसी मुख्यालय में महिला सुरक्षाकर्मियों की तीसरी शिफ्ट खत्म

चार दिन लगातार बैंक बंद रहने से कैश की किल्लत लोगों को हो सकती है। इसके साथ ही शुक्रवार के बाद बाकी के चार दिन एटीएम में भी कैश जमा नहीं किया जा सकता है जिसके कारण एटीएम में भी कैश की किल्लत हो सकती है। पिछले दिनों करीब आठ राज्य दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, तेलंगाना, झारखंड, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट नजर आया था।

ऑनलाइन कर सकते है काम

हालांकी इन सब के बीच अगर आप पैसो को ट्रांसफर करना चाहते है तो आप यूपीआई या फिर आईएमपीएस का इस्तेमाल कर सकते है। सरकारी छुट्टियों के दिन भी ये सेवाएं कार्य करती रहेंगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़