कैशलेस से निपटने के लिए सेमीनार का आयोजन

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मुलुंड – नोटबंदी को लेकर मुलुंड के मराठा मंदिर में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार में लोगों को कैशलेश से होने वाली दिक्कतों और उनके समाधान के बारे में बताया गया। इस सेमीनार का आयोजन जन कल्याण बैंक की तरफ से किया गया था। जिसमें मुख्यरूप से अर्थशास्त्री चन्द्रशेखर ठाकुर को आमंत्रित किया गया था। इस सेमीनार में ठाकुर ने लोगों को कैशलेस में क्या करना चाहए, बचत के उपाय, ऑनलाइन लेनदेन में सुरक्षा जैसे अनेक मुद्दों के बारें में बताया। इसके साथ ही ठाकुर ने लोगों को कैशलेस से होने वाले फायदे भी गिनाए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़