पुराने नोट जमा करने में अभी भी परेशानी

फोर्ट – पुराने नोटों को बदलने में अभी भी लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फोर्ट में स्थित आरबीआई के बाहर नोट बदलवाने गये काफी लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है। आरबीआई गेट के बाहर लोगों की भारी भीड़ नजर आई लोगों का समय इंतजार में कट रहा है। आरबीआई के साथ साथ सरकार ने भी कई बार नए नोटों की कमी नहीं होने की बात कही है। नोटबंदी घोषणा के बाद 500 और हजार के नोट को बदलवाने की मियाद सरकार द्वारा तय 30 दिसंबर तय की गयी थी जो की अब समाप्त हो चुकी है। अब 31 मार्च तक पुराने नोटों को आरबीआई और उसके द्वारा दिए गये मान्यता प्राप्त सेंटरों पर ही बदला जा सकेगा। कानून के अनुसार नोट जमा करवाने के लिए आरबीआई प्रतिज्ञापत्र भर कर इनकम की जानकारी देना आवश्यक है। गैर प्रवासी भारतीय के लिए पुराने नोट को बदलवाने की तारीख जून आखिर तक है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़