इंडियन कंपोजिट्स मेक इन इंडिया के लिए तैयार

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मरिन ड्राइव - इंडियन कंपोजिट्स उद्योग ने मंगलवार को सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई। 10 से 12 जनवरी, गोरेगांव के बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में रिएन्फोर्स्ड प्लास्टिक के लिए अंतरराष्ट्रीय परिषद और प्रदर्शन शुरु होगा। जिसे देखते हुए इंडियन कंपोजिट्स के सदस्यों ने सरकार का अपना सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर के हाथों किया जाएगा। भारत में कंपोजिट्स उद्योग की अभी तक पूरे तौर पर इस्तेमाल नहीं की गई है। कंपोजिट्स उद्योग अभी 6 फिसदी की दर से प्रगती कर रहा है। एफआरपी के अध्यक्ष प्रा. एस. सी. लक्कड ने कहा की हम मेक इन इंडियां में सरकार के साथ है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़