पुराने नोट जिला सहकारी बैंक में बैन

मुंबई - आरबीआई ने सभी जिला सहकारी बैंकों की शाखाओं में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बदलने पर रोक लगा दी है। आरबीआई को इन बैंकों से लगातार गड़बड़ी कर अपने परिचितों के नोट बदलने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद ये कदम उठाया गया है। फिलहाल इन बैंकों के ग्राहक परेशान हैं और बैंकों की शाखाओं के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है। आम तौर पर सहकारी बैंकों में चेयरमैन से लेकर अधिकांश पद सियासी तौर पर भरे जाते हैं।

बैंकिंग कानून के मुताबिक बैंकिंग लायसन्स मिलने के बाद सभी बैंक एक समान होते हैं। जिसके मुताबिक सिर्फ जिला सहकारी बैक में पुराने नोट न स्वीकरने व एक्सचेंच करने का निर्णय गलत है। आरबीआय को इस निर्णय को रद्द करना चाहिए। यह कहना है महाराष्ट्र राज्य को ऑपरेटिव अर्बन बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर का।

अगली खबर
अन्य न्यूज़