अर्थशास्त्री अनिल गाचके मुंबई लाइव पर

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मुंबई- मोदी सरकार द्वारा लिए गए 500 और 1000 के पुराने नोटो पर पाबंदी पर अर्थशास्त्री अनिल गाचके ने मुंबई लाइव से बातचीत में कहा कि इस कदम से कालेधन की जांच करने में मदद करेगा। जब कोई व्यक्ति अगर 50 हजार से उपरे के रुपये जमा करता है तो उसे उसके पैसे के बारे में पूछताछ की जाएगी जिससे काले धन को सामने लाने में काफी मदद मिलेगी। तो वही अनिल गाचके का कहना है कि 2000 के नोट आने के बाद भी पूरी तरह से करप्शन पर लगाम नहीं लग सकती है। जनता को अपनी सोच बदलने की जरुरत है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़