एक ऐसी स्कूटर जो एड्स पीड़ितो की करेगी भरपूर मदद!

  • शिव कटैहा & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

एचआईवी एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से कई परिवार तबाह हो गए और कई परिवार तबाही की राह पर चल रहे हैं। 2011 के आंकड़ों को देखें तो भारत की आबादी का 0.26 फीसदी हिस्सा एड्स जैसी भयानक बीमारी से ग्रसित है। और हर साल लाखों लोगों कि इसके चलते मौत हो जाती है। इन एड्स पीड़ितों को जीवन के प्रति एक नई उम्मीद जगाने आया है वेस्पा। वेस्पा ने रेड कंपनी के साथ मिलकर इंडिया में एक स्कूटर लॉन्च किया है। जिसकी प्रत्येक सेल पर 50 डॉलर यानी लगभग 3250 रुपए ग्लोबल फंड में जाएगा। जो देश के एड्स पीड़ितों की मदद में उपयोग किया जाएगा।

इस स्कूटर को आज (मंगलवार) बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने लॉन्च किया। उन्हें इस स्कूटर का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है। उन्होंने स्कूटर लॉन्चिंग करे मौके पर कहा, मैं हरसाल अपने पूरे शरीर की जांच कराता हूं और उसमें एचआईवी एड्स की जांच भी शामिल रहती है। मैंने अपने साथ काम करने के लिए ऐसे लोगों को रिक्रूट किया है जो एचआईवी पॉजिटिव हैं। पर मैं उनका नाम नहीं लेना चाहूंगा। वेस्पा ने एक नई पहल शुरु की है, इससे इस तरह के लोगों को बहुत मदद मिलेगी।

वेस्पा रेड स्कूटर के फीचर

  • इंजन – 125 सीसी
  • कीमत – 87 हजार
  • कलर – लाल
  • सेफ्टी के लिहाज से हेलमेट, एक टी शर्ट और कैप 

अगली खबर
अन्य न्यूज़