धारावी में ग्राहक खोजता आठवडी बाजार...

धारावी - किसानों को फायदा हो इसके लिए मुंबई में कई जगहों पर आठवडी बाजार का आयोजन शुरू किया गया है। रविवार को पहली बार धारावी में आठवडी बाजार लगाया गया। जहां आठवडी बाजार का तीन तेरह नजारा देखा गया। किसान द्वारा इस आठवडी बाजार में बिक्री के लिए लाए गई सब्जी का कोई खरीददार नजर नहीं आया।

होली होने के चलते लोग सब्जी खरीदने के लिए बाहर कम ही निकले, जिससे किसानों की सब्जी नहीं बिक सकी। जिसके किसान की सब्जी सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने की योजना को बड़ा झटका लगा। सरकार ने किसानों और ग्राहकों के लिए इस आठवडी बाजार योजना को शुरू किया है लेकिन इसकी हालत देखकर अंजादा लगाना मुश्किल नहीं की इसका क्या हश्र हो रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही बाकी आठवडी बाजार बंद नजर आएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़