जीएसटी के बाद बदला होटल का मेन्यु , सस्ता किया खाना

जीएसटी के बाद होटलो में भले ही खाना महंगा हो गया लेकिन गिरगांव के एक होटल ने जीएसटी के बाद भी खाने के दामों में गिरावट की है। इस होटल की चर्चा सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्की पूरे देश में है।

गिरगांव स्थित होटल विनय ने जीएसटी के बाद भी अपने होटल में खानों का दाम कम ही रखा है। पिछलें 76 सालों से ये होटल लोगों को उनके मन पसंद खाने खिलाते आ रहा है। जीएसटी लगने के बाद भी इस होटल में अपने खाने के दामों में 10 फिसदी तक की कमी की है।

होटल ने बकायदा एक मेन्युकार्ड भी छपवाया है जिसमें पूराने रेट और नए रेट भी दिए गये है।

होटल मालिक अनिल टेंबे का कहना है की हमारे लिए ग्राहक की खुशी बेहद जरुरी है। बड़े बड़े प्रोफेशनल से लेकर टैक्सी चलानेवाले तक हमारे यहां खाना खाते है, हमारे ग्राहक हर रोज के है, उनके उपर जीएसटी का भार डालकर हमे ग्राहक नहीं चोड़ना है इसके लिए हमने लगभग सभी खानों पर 5 रुपये कम किये है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़