ऐसे निकली 'गो 'कैशलेस' रैली...

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • व्यापार

मुंबई - पांच सौ और एक हजार रुपए के पुराने नोट 8 नवंबर 2016 को बैन होने के बाद से कैशलेस व्यवहार की बात कही जा रही है, लेकिन सभी नागरिकों को कैशलेस व्यवहार की जानकारी नहीं होने के कारण उनके लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ है। जिसे लेकर 'रिमॉनिटाइज इंडिया – नागरिकांची शपथ' कैंपेन में भाग लेकर लोगों ने 'गो कैशलेस रैली' का आयोजन मंगलवार को किया गया।

मालाड के इन्फिनिटी मॉल से इस रैली की शुरूआत हुई और मुंबई के कालबा देवी में समाप्त हुई। 75 बाइक सवार लोगों ने तमाम जगहों पर नागरिकों को कैशलेस व्यवहार की जानकारी दी, उन्हें इसके फायदे बताए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़