लॉकडाउन के कारण GST घटा, अनुमान से कम जमा हुई राशि

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश भर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है।  लॉकडाउन के कारण कई कंपनियों के काम को बाधित किया है। इसी कड़ी में मार्च में वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी (GST) अपेक्षा के अनुरूप काफी कम जमा हुआ। इस बार मार्च तक जीएसटी 1 लाख करोड़ रुपये ही जमा हो पाया है।

पिछले चार महीनों में यानी फरवरी, जनवरी, दिसंबर, नवंबर में 1 लाख करोड़ से अधिक जीएसटी जमा हुआ था।  मार्च में, अकेले जीएसटी से 97,597 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।  यह मार्च 2019 की अपेक्षा को 1.06 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 8.4 फीसदी तक कम है। फरवरी में 1.05 लाख करोड़ रुपये, जनवरी में 1.10 लाख करोड़ रुपये, दिसंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपये और नवंबर में 1.03 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे।  मार्च में 76.5 लाख जीएसटी रिटर्न दाखिल किए गए थे।  फरवरी में 83 लाख रुपए रिटर्न दाखिल किए गए थे।  लॉकडाउन के कारण जीएसटी रिटर्न दाखिल होने के अनुपात में कमी आई है।

 वित्त मंत्रालय ने कहा कि मार्च 2020 में कुल 97597 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 19183 करोड़ रुपए है। इसी तरह, राज्य जीएसटी संग्रह 25601 करोड़ रुपये है।  एकीकृत जीएसटी संग्रह 44508 करोड़ रुपये रहा।  इसमें से एकीकृत जीएसटी से केंद्रीय जीएसटी के तहत 19718 करोड़ रुपए ओर राज्य जीएसटी के तहत 14915 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़